Mobile Ko Hindi Mein Kya Bolte Hain फोन को शुद्ध हिंदी में चलंत दूरभाष यंत्र कहते हैं। क्योंकि जब कभी भी हम लोग अपने घर में हो या कहीं बाहर हो, या कहीं दूसरे स्थान पर जाना आना हो, ट्रेन में वह बस में हो पैदल हो हवाई जहाज में हो कहीं पर भी हो तो, आपके पास मोबाइल जरूर होता हैं। इसीलिए इस मोबाइल फोन का शुद्ध हिंदी नाम चलंत दूरभाष यंत्र हैं। क्योंकि इस को आसानी से अपने पॉकेट में रह करके कहीं भी ले जाना संभव हैं। जब कभी भी हम लोगों को जरूरत पड़ता हैं।