
About
निःशब्द भाषा में। नवीन सागर
कुछ न कुछ चाहता है बच्चा
बनाना
एक शब्द बनाना चाहता है बच्चा
नया
शब्द वह बना रहा होता है कि
उसके शब्द को हिला देती है भाषा
बच्चा निःशब्द
भाषा में चला जाता है
क्या उसे याद आएगा शब्द
स्मृति में हिला
जब वह रंगमंच पर जाएगा
बरसों बाद
भाषा में ढूँढ़ता अपना सच
कौंधेगा वह क्या एक बार!
बनाएगा कुछ या
चला जाएगा बना-बनाया
दीर्घ नेपथ्य में
बच्चा
कि जो चाहता है
बनाना
अभी कुछ न कुछ।