Matlab Hai | Parag Pawan
12 November 2025

Matlab Hai | Parag Pawan

Pratidin Ek Kavita

About

मतलब है | पराग पावन


मतलब है 

सब कुछ पा लेने की लहुलुहान कोशिशों का 

थकी हुई प्रतिभाओं और उपलब्धियों के लिए

 तुम्हारी उदासीनता का गहरा मतलब है 

जिस पृथ्वी पर एक दूब के उगने के हज़ार कारण हों 

तुम्हें लगता है तुम्हारी इच्छाएँ यूँ ही मर गईं

 एक रोज़मर्रा की दुर्घटना में