
About
आपके जीवन में सिर्फ़ खुशियां ही हो दुख कभी नहीं हो ,सफलता ही हो निराशा कभी नहीं हो।ऐसे ही हमेशा ये आशा होती हैं कि सकारात्मक कार्य हो।हर व्यक्ति आपके हिसाब से या आपके ही विचार को स्वीकार कर लें। जीवन पर नकारात्मक प्रभाव हो ही नहीं ये संभव नहीं, व्यक्ति स्वयं की कमी स्वीकार नहीं कर पा रहा हैं स्वीकार करना जीवन को बेहतर बना देता हैं। जया किशोरी जी द्वारा।