बदलाव को स्वीकार करना -जया किशोरी।
24 December 2025

बदलाव को स्वीकार करना -जया किशोरी।

Jaya Kishori Podcast

About
जीवन को बेहतर बनाने में मदद करता हैं स्वीकार करना।जो हो रहा हैं और जो होना है होकर ही रहेगा ।इस बात को जितना जल्दी मान लेंगे जीवन सरल हो जाएगा। सब कुछ अपने अनुसार ही हो ,यही तो परेशानी है।बदलाव को स्वीकार करो आइए जानते हैं कि किस प्रकार सकारात्मक सरल जीवन जिया जा सकता हैं जया किशोरी जी द्वारा।