Ishan Kishan से पहली मुलाक़ात में ही कोच ने क्यों कह दिया- ये India खेलेगा: बल्लाबोल
12 January 2026

Ishan Kishan से पहली मुलाक़ात में ही कोच ने क्यों कह दिया- ये India खेलेगा: बल्लाबोल

Ballabol - The Cricket Podcast

About
ईशान किशन. इंडिया के तगड़े विकेटकीपर बैटर. वनडे क्रिकेट के स्पेशल रिकॉर्डधारी. अभी दो साल के वनवास के बाद भारतीय टीम में वापसी कर रहे हैं. टी20 वर्ल्ड कप के लिए इंडियन स्क्वॉड में चुने गए हैं. डोमेस्टिक क्रिकेट में धमाकेदार प्रदर्शन कर ईशान ने ये जगह हासिल की. बतौर कप्तान झारखंड को पहली बार सय्यद मुश्ताक़ अली ट्रॉफी का विजेता बनाया. विजय हजारे ट्रॉफी और रणजी में भी बल्ले की धमक दिखाई. लेकिन ईशान किशन की यात्रा इतनी आसान नहीं रही है. पटना में पहली बार बैट थामने से लेकर टीम इंडिया के सबसे विध्वंसक बल्लेबाज़ों की सूची में शुमार होने तक, ईशान किशन की इस यात्रा के गवाह रहे हैं उनके बचपन के कोच उत्तम मजूमदार. बल्लाबोल के इस एपिसोड में उनसे मुख़ातिब हुए कुमार केशव. ईशान किशन को पहली बार देखने, पटना से रांची भेजने, इंडिया अंडर-19 टीम की कप्तानी, आईपीएल में चुने जाने, शोहरत और पैसे कमाने, फिर इंडियन टीम और बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से ड्रॉप होने पर उनसे बात हुई है. ईशान किशन के सबसे मजबूत प्रतिद्वंदी कौन हैं, टेस्ट क्रिकेट में उनका क्या फ़्यूचर है और टी-20 वर्ल्ड कप को लेकर उनके कोच की क्या भविष्यवाणी है? इसके अलावा बिहार में क्रिकेट की बदहाली, रोहित शर्मा और महेंद्र सिंह धोनी के साथ पुराने दिनों की यादों पर उन्होंने क्या कहा, सुनिए इस पॉडकास्ट में.

साउंड मिक्सिंग: अमन पाल
वीडियो एडिट: जावेद अली/लोकेश कुमार